मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नहीं भरा बिजली बिल का बकाया, विधुत वितरण कम्पनी ने जब्त की संपत्ति, नीलामी भी हो सकती है - Seizure of property of Indore defaulters

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी मार्च-अप्रैल माह में ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है जिन्हों कई सालों से बिजली का बिल नहीं भरा है.विभाग ने इसी कई बकायादारों को चिन्हित किया है. बिजली का बिल नहीं भरने वाले बकायादारों के घरों पर विभाग ने संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि उपभोक्ता बिल की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संपत्ति को नीलाम कर दिया जाएगा.

Indore electricity department notice
एक बकायादार के गोडाउन को किया गया सील

By

Published : Mar 24, 2022, 10:59 PM IST

इंदौर। शहर के छत्रपति नगर डिवीजन में तकरीबन ढाई सौ से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने अभी तक बिजली बिल की राशि का भुगतान नहीं किया है. इन उपभोक्ताओं पर कंपनी का 35 लाख रुपया बकाया है. पिछले काफी दिनों से संबंधित उपभोक्ताओं को विभाग नोटिस भी दे रहा है, लेकिन नोटिस के बाद भी बिल की राशि जमा नही की है. विद्युत कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि उपभोक्ता बिल की राशि का भुगतान नहीं करते तो उनकी संपत्ति को नीलाम कर दिया जाएगा. (Indore Electricity Distribution Company property confiscation campaign)

विधुत वितरण कम्पनी ने बकायादारों की सम्पति की जब्ती को लेकर चलाया अभियान

गोडाउन किया गया सील : संगम नगर जोन के लक्ष्मीबाई मंडी में स्थित एक गोडाउन को भी विभाग ने सील किया है. बता दें जिस गोडाउन पर कार्रवाई गई है. उस गोडाउन के मालिक पर ढाई लाख रुपये का बिल बकाया है.

बकायादारों की सम्पति की जब्ती को लेकर चलाया अभियान

कई बार दिए गए नोटिस :कंपनी ने उपभोक्ता को कई बार नोटिस जारी किए थे. उसके बाद भी उपभोक्ता ने राशि को जमा नहीं किया. आज विभाग ने गोडाउन को सील कर दिया है. वही आने वाले दिनों में यदि उपभोक्ता के द्वारा बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया गया तो उसकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details