इंदौर।इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है. जिसमें एक नोटिस पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी जारी किया जा सकता है, कांग्रेस ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को मिल सकता है चुनाव आयोग का नोटिस
निर्वाचन आयोग ने इंदौर में आचार संहिता उल्लघंन के दो मामलों में नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है. इनमें एक मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लालवानी को भी नोटिस जारी किया जा सकता है.
कांग्रेस ने दो मामले में बीजेपी की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी. जिसमें पहला मामला इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी द्वारा भगवान गणेश को बीजेपी के झंडे वाला चोला चढ़ाने का था तो दूसरा शंकर लालवानी की नामांकन रैली में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मंच से दिए गए भाषण में सेना का जिक्र करने पर किया था. जिसके चलते आयोग शिवराज सिंह और शंकर लालवानी के खिलाफ नोटिस जारी कर सकता है. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने प्रकरण बनाकर सीईओ कार्यालय को भेज दिया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने बाताया की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा दिये गए भाषण की ट्रांसस्क्रिप्ट तैयार की गई है, अब कोर्ट की एडवाइजरी के अनुसार नोटिस जारी किया जाएगा. पूरे मामले में निर्वाचन सीईओ कार्यालय में प्रकरण बना कर भेजा गया है. इसी तरह भगवान गणेश को बीजेपी के झंडे वाला चोला चढ़ाने के मामले में भी अभ्यर्थी को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी होने के बाद जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाएगा, यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो दोनों ही मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.