मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Earthquake: इंदौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.9 दर्ज की गई तीव्रता - मौसम विभाग के वैज्ञानिक

भू-गर्भीय हलचल में शामिल मालवांचल के प्रमुख शहर इंदौर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. (Indore geological movement) शहर से लगे राऊ इलाके के गांवों में लोग धरती डोलते ही घरों से बाहर आ गए. (Indore Minor Tremors Of Earthquake) कई मकानों का सामान जमीन पर आने की सूचनाएं भी है. हालांकि किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

Indore Earthquake
इंदौर में भूकंप के झटके

By

Published : Jul 30, 2022, 11:16 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि, इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. (Indore Minor Tremors Of Earthquake) मौसम विभाग के वैज्ञानिकों (Indore Meteorologists) के मुताबिक जिले में शनिवार सुबह 06:30 बजे भूकंप आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई. (earthquake 2.9 Recorded Intensity) उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र इंदौर जिले के कई गांवों के आस-पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था.

इंदौर में भूकंप के झटके

लोगों की उड़ी नीद: मालवा तलहटी समेत निमाड़ अंचल में होने वाली भूगर्भीय गतिविधियों के मद्देनजर सुबह इंदौर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस विषय पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि, (Indore collector Manish Sing)) भूकंप से जिले में जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. इंदौर शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के कई लोगों ने भूकंप से उनके घर के दरवाजे-खिड़की हिलने और रसोईघर के बर्तन गिरने की बात कही है. उन्होंने बताया कि भूकंप आने की डर से कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

उत्तर पश्चिमी हिमालय रीजन में बड़े भूकंप का खतरा, जमीन के अंदर बनी शक्तिशाली भूकंपीय ऊर्जा

नुकसान की कोई आशंका नहीं: इंदौर से सटे मालवा निमाड़ अंचल में पूर्व में भी भू-गर्भीय गतिविधियों की सूचनाएं मिली है. शनिवार सुबह 6:30 बजे शहर के राजेन्द्र नगर समेत अन्य ग्रामीण अंचल में भूकंप के हल्के झटके 22.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.79 डिग्री पूर्वी देशांतर में प्रभावी रहा. खगोल शास्त्रियों के मुताबिक इसकी तीव्रता 2 थी. जिसका असर 10 किलोमीटर गहराई तक था. जिला प्रशासन ने भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई आशंका नहीं जताई है. इसे सामान्य भूगर्भीय गतिविधि बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details