इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि, इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. (Indore Minor Tremors Of Earthquake) मौसम विभाग के वैज्ञानिकों (Indore Meteorologists) के मुताबिक जिले में शनिवार सुबह 06:30 बजे भूकंप आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई. (earthquake 2.9 Recorded Intensity) उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र इंदौर जिले के कई गांवों के आस-पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था.
लोगों की उड़ी नीद: मालवा तलहटी समेत निमाड़ अंचल में होने वाली भूगर्भीय गतिविधियों के मद्देनजर सुबह इंदौर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस विषय पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि, (Indore collector Manish Sing)) भूकंप से जिले में जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. इंदौर शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के कई लोगों ने भूकंप से उनके घर के दरवाजे-खिड़की हिलने और रसोईघर के बर्तन गिरने की बात कही है. उन्होंने बताया कि भूकंप आने की डर से कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.