इंदौर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश को एक और सौगात दी. आज इंदौर से दुबई की फ्लाइट शुरु हुई. लंबे समय से इंदौर के लोग दुबई (Indore To Dubai Direct Flight Service) के लिए सीधी फ्लाइट की डिमांड थी. कोरोना की पहली लहर के दौरान ही फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया था. इंदौर के लोगों को आज सुबह-सुबह यह सौगात मिल गई. कोरोना के बाद इंदौर देश का 10वां ऐसा शहर है, जहां से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है।
Indore To Dubai Direct Flight Service:इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट शुरु
एयर इंडिया की फ्लाइट बेंगलुरु से इंदौर आएगी और यहां से दुबई के लिए उड़ान भरेगी(Indore To Dubai Direct Flight Service) . दुबई से शाम में रवाना होकर फ्लाइट रात में इंदौर पहुंचेगी. इसके अलावे इंदौर एयरपोर्ट से ग्वालियर, लखनऊ, अहमदाबाद और नागपुर के लिए भी आज से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. फ्लाइट शुभारंभ के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत इंदौर और ग्वालियर से शिवराज सरकार के कई मंत्री वर्चुअली जुड़े थे.
53 दिन में MP को 58 फ्लाइट्स की सौगात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आपसे मेरी चर्चा भी हुई है कि इंदौर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए. प्रदेश के लिए जरूरी है कि इंदौर और भोपाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बने. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे नागर विमानन विभाग संभाले हुए 53 दिन का वक्त बीत गया है. इस दौरान हमने एमपी को 58 फ्लाइट्स की सौगात दी है. (Indore To Dubai Direct Flight Service)उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद प्रदेश में एयरक्राफ्ट्स की मूवमेंट 738 तक पहुंच गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले इंदौर से आठ शहरों के लिए सीधी फ्लाइट थी. अब 13 शहरों के लिए इंदौर से डायरेक्ट फ्लाइट है. उन्होंने रनवे विस्तार के लिए भी सरकार से जमीन आवंटित करने की मांग की है.
तबादले पर ताला! देर शाम तक जारी होती रही लिस्ट, 20 IAS, 240 जेल प्रहरी, 97 DPO, 99 प्राध्यापक सहित 600 से अधिक इधर से उधर
ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से बनेगा सिविल एयरपोर्ट
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में भी 500 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट विस्तार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि 250 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण भी होगा. अक्टूबर से इस पर काम शुरू हो जाएगा. दिल्ली से आगरा, ग्वालियर होते हुए वंदे भारत ट्रेन भी भोपाल तक चलेगी.