इंदौर।ड्रग्स के मामले में पुलिस ने मुम्बई से एक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी इंदौर से पांच करोड़ की ड्रग खरीदने वाले सुलतान का साथी है. पकड़े गए आरोपी बिल्ला के बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने के कनेक्शन मिले हैं. सुल्तान को गुजरात एटीएस ने 15 दिन पहले ही पकड़ा था. अब इंदौर पुलिस पूछताछ कर बिल्ला के अन्य कनेक्शन के बारे में पता लगा रही है.
आईजी, हरि नारयण चारी मिश्र अजमेर से पकड़े गए आरोपियो से मिली लिंक
पिछ्ले दिनों अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार एक आरोपी ने मुंबई के तस्करों से ड्रग्स खरीदना बताया था, जिसके बाद पुलिस को सुल्तान गैंग के बसीम उर्फ बिल्ला खान के बारे में जानकारी मिली और पुलिस ने मुंबई में उसके घर में दबिस देकर उसे पकड़ लिया.
दुबई में कर चुका है काम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कक्षा दसवीं तक पढ़ाई की है. पहले फुटपाथ पर कपड़े बेचने का काम करता था. कुछ दिनों तक मुंबई के फिनिक्स मॉल में भी कपड़े की दुकान पर काम किया, उसके बाद वह दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने चला गया.
अजमेर में मिले थे चरसी बाबा
साल 2019 में आरोपी वापस मुंबई आया और आकर जूते-चप्पल का व्यापार करने लगा. इस बीच उसने अजमेर शरीफ दरगाह जाना शुरू कर दिया, जहां पर उसकी पहचान कुड़ी बाबा, खुर्शीद और उसके भाई रज्जाक से हुई. जो धूनी लगाकर ड्रग्स का नशा करते थे और वहां आने वाले आगंतुकों को भी नशे का सामान उपलब्ध कराते थे.
पढ़ें-इंदौर: 70 करोड़ MDMA ड्रग्स केस में हुए कई बड़े खुलासे
आरोपी ने बताया कि अजमेर के रहने वाले खुर्शीद और रज्जाक भी कभी-कभी मुंबई में पीर साहब की दरगाह पर आते थे, तब वो अपने साथ ड्रग्स लाते थे, कई बार ड्रग्स की आवश्यकता होने पर आरोपी बसीम ड्रग्स की व्यवस्था करवाता था. इस तरह वह मुबई के कई तस्करों से जुड़ गया और खुद इस काम को करने लगा.
गुजरात एटीएस ने पकड़ा सरगना
जिस समय गुजरात एटीएस ने बिल्ला के साथी सुल्तान को अपनी हिरासत में लिया उस समय बिल्ला भी उसके साथ मौजूद था. लेकिन कार्रवाई के दौरान वहां से फरार हो गया. उसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया. जिस गैंग से बिल्ला जुड़ा हुआ था, उस सुल्तान गैंग के बॉलीवुड के कई कनेक्शन सामने आ रहे हैं. इस लिए इंदौर क्राइम ब्रांच को इस पूरे मामले में खासी सफलता मिलने की उम्मीद है.
अब तक करीब 20 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मप्र के कई शहरों में दबिश दी गई है, जिसमें अब तक ड्रग्स तस्करी से जुड़े 20 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-MDMA ड्रग्स केस अपडेटः तीन ड्रग पेडलर गिरफ्तार, आरोपियों की संख्या पहुंची 13
हो सकते हैं अंडरवर्ल्ड कनेक्शन
चूंकि इस मामले में एक आरोपी अबू सलेम गैंग का पुराना सदस्य है तो ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्रग तस्करों के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी हैं और जल्द ही इस में भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. साध ही यह भी संभावना है कि जल्द ही ड्रग तस्करों के तार दुबई और खाड़ी देशों से भी जुड़े पाए जा सकते हैं.
गुजरात और महाराष्ट्र गई हैं पुलिस टीमें
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आला अधिकारियों ने पुलिस की विभिन्न टीमें गुजरात और महाराष्ट्र के शहरों में भेजी जा रही हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही महाराष्ट्र और गुजरात के कई बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हो सकते हैं. जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है.
पढ़ें-MDMA ड्रग्स मामला: मुंबई की फिरोज लाला गैंग से जुड़ा तस्कर गिरफ्तार
क्या है मामला
MDMA ड्रग्स मामले के खुलासे के बाद से ही पुलिस लगातार गिरोह से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. सबसे पहले इसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पहले जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, वो हैदराबाद से भारी मात्रा में MDMA ड्रग्स लेकर आते थे. जिसके बाद से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसमें मुंबई, राजस्थान और गुजरात से भी लगातार कनेक्शन जुड़ते जा रहे हैं.
क्या है MDMA ?
हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है.
MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.