इंदौर।एमडीएमड्रग (MDM Drug Case) केस मामले के मुख्य आरोपी विक्की पर्यानी को हाइकोर्ट से राहत मिल गई है, पिछले दिनों 14 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिलने पर विजय नगर पुलिस ने होटल सयाजी के पास से विक्की पर्यानी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही आरोपी जेल में बंद था, आरोपी की ओर से कोर्ट के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया, जहां से आरोपी को जमानत मिल गई.
ड्रग कांड के मुख्य आरोपी को मिली जमानत
अधिवक्ता विनय वी जोशी के मुताबिक पुलिस विजयनगर ने अपराध क्रमांक 1010 / 2020 में आरोपी विक्की पर्यानी को मुख्य आरोपी बनाकर उसके ऊपर 14 ग्राम एमडी एमड्रग रखा था, पुलिस का कहना था कि आरोपी विक्की पर्यानी को सयाजी होटल के पीछे से कार में एमडीएम ड्रग के साथ पकड़ा है, मगर आरोपी विक्की को पुलिस घर से ले जाकर 2 दिन तक पूछताछ करने के बाद आरोपी बनाया.