मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Dowry Harassment : मानवता हुई शर्मसार! दहेज के लिए हैवान बने पति और सास, प्रताड़ित करने के लिये हदें कर दी पार - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर में दहेज उत्पीड़न का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां ससुराल वालों ने सारी हदें पार कर दी. सास और पति ने सितम ढाते हुए महिला को घर से निकाल दिया. ससुराल वाले दहेज में पांच लाख की मांग कर रहे थे. पीड़ित महिला ने थाने में अपने पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. (Dowry case against husband and mother in law) (Woman harassed for dowry in Indore)

Dowry case against husband and mother in law
इंदौर में पति सास पर दहेज का केस

By

Published : Jul 6, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 4:43 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला ने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि 'पति और सास मायके से दहेज लाने का दबाव बना रहे हैं. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके साथ पति आए दिन मारपीट करता है'. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 'पति और सास ने कुछ महीने पहले उसे जिंदा जलाया था. ससुराल वालों ने उसे घर से भी निकाल दिया है'. पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

केरोसिन से जलाया, डंडों से पीटा:महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि 'पीड़िता का नाम मेहसाना पटेल है और वह धार रोड के बांक की रहने वाली है. उसका दूसरा निकाह खुडैल बुजुर्ग के रहने वाले शमशेर के साथ 6 साल पहले हुआ था. मेहसाना की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति शमशेर और सास मासूम बी पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता के शरीर के कुछ हिस्से जले हुए हैं. उसने पुलिस को बताया कि 'कुछ महीने पहले पति शमशेर और सास मासूम ने घर में केरोसिन डालकर आग लगा दी थी. जानलेवा हमला होने के बावजूद फरियादी ने पति और सास के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया था. इसी के चलते आरोपियों की हिम्मत बढ़ गई, वह लोग छोटी-छोटी बातों पर उसे डंडों से पीटते थे.

Indore Crime News: इंदौर से फांसी के दो मामले आए सामने, एक युवक और एक व्यक्ति ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

ससुराल वालों ने घर से निकाला:पीड़िता ने बताया कि 'पिछले दिनों पति ने मायके से दहेज में पांच लाख रूपये लाने की मांग की थी. उसके पिता की इतनी हैसियत नहीं है कि वह इतनी बड़ी रकम दे सके. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली. पीड़िता ने बताया कि शमशेर ने भी अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर उससे दूसरा निकाह किया था'.
(Dowry case against husband and mother in law) (Woman harassed for dowry in Indore)

Last Updated : Jul 6, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details