इंदौर।महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज और रंग रूप को लेकर एक महिला को आए दिन उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला की शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा. लेकिन इसके बाद पति और उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे. इससे परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने मामले पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Dowry Harassment)
दहेज प्रताड़ना की शिकार महिला: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (CM Kanyadan Yojana) से शादी करने वाली युवती दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई है. उसने अपने पति और तीन ननदों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार पीड़िता भारती गहलोत की शिकायत पर उसके पति दीपक और उसकी बहन पवित्रा, शिव कांता और सीमा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले सांवेर में उसकी शादी हुई थी. उसके पति ने शादी की बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी. काफी समय के बाद पति दीपक अपने गांव मंडोत उसे लेकर गया. यहां तीनों ननदों ने शादी की बात को लेकर आपत्ति जताते हुए उससे दहेज की मांग करने लगे.