इंदौर। महिला पुलिस थाने से दो मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने पहुंची. शादी के दो साल बाद एक विवाहिता ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए सताने की शिकायत भी पुलिस से की है. महिला ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरे मामले में बच्चे नहीं होने पर महिला से एक लाख का दहेज ससुराल वालों ने मांग, इसकी भी जांच महिला पुलिस कर रही है.(Indore Dowry Complaint)
10 लाख रुपए की मांग: कनाडिया क्षेत्र में रहने वाली फरियादी शिखा ने आरोपी रोहित, रमा और रुचि के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी. ससुराल वाले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. पीड़िता का आरोप है कि शादी के दो साल गुजर जाने के बाद भी पति ने पति धर्म नहीं निभाया. शादी के दो साल बाद भी पति ने उससे संबंध नहीं बनाए हैं. जब इस पूरे मामले में जानकारी निकाली गई, तो पता चला की पति नपुंसक है, और इसी के चलते वे हमेशा दूर दूर रहता था. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़िता ने पहले परिजनों को शिकायत की और उसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. (dowry harassment in Indore)
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज:तीन दिन पहले पीड़िता ने अपने पिता और भाई के साथ आकर शिकायत की थी. मामले में शनिवार दोपहर जब रोहित को थाने बुलाया गया तो उसके पिता मधुसूदन द्वारा पूर्व में पुलिस सेवा में होने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर दबाव बनाया गया. काफी हंगामे के बाद मामले में टीआई ज्योति शर्मा ने केस दर्ज किया, जिसमें रुपयों को लेकर प्रताड़ित करने की बात लिखी गई. (indore husband impotent)