इंदौर। दिग्विजय सिंह ने फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है. उन्होंने कहा प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही है. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सड़कों पर ठेला लेकर निकलने जैसी नौटंकी से फुर्सत नहीं मिल रही है. युवा कांग्रेस के एहसास-ए-मोहब्बत कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए ज्ञानवापी और धार भोजशाला पर कहा, कौन सी नई बात है. जब-जब महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती है, रुपए का अवमूल्यन हो रहा है, कर्ज बढ़ता जा रहा है, मोदी जी का ग्राफ गिरता है तो ऐसा ही होता है.
मुख्यमंत्री शिवराज पर कसा तंज: दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, आरएसएस ने 1925 से केवल नफरत फैलाई है और आज भी वही कर रहे हैं. आज प्रेम, सद्भाव और मोहब्बत की आवश्यकता है. दिग्विजय सिंह ने कहा, गांधी जयंती 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी, इसमें सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. लालू यादव के यहां सीबीआई रेड पर कहा, ये झूठा केस है. चारा घोटाला उन्होंने खुद सीबीआई को सौंपा था ,उन्हें परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ठेला लेकर निकलने को लेकर कहा, मुख्यमंत्री लोगों से अनाज लेंगे, जो भाजपा के कोष या आरएसएस के कोष में जाएगा.