इंदौर।इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खजराना थाना क्षेत्र में महज ठंडी रोटी परोसने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर ढाबे में तोड़फोड़ कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह गुंडागर्दी थाने से चंद कदम की दूरी पर होती रही, लेकिन पुलिस दूर-दूर तक नहीं दिखी. वहीं ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
क्यों ढाबे में की तोड़-फोड़ ?
घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. यहां कुछ लोग खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे. इसी दौरान वेटर ने उन्हें ठंडी रोटियां परोस दीं. इस बात से वे लोग नाराज हो गए और गरम रोटी लाने की बात की. कर्मचारियों ने गरम रोटी नहीं है कहकर रोटी लाने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ कर ढाबे को तहस-नहस कर दिया.