इंदौर।राज्य शासन की पहल पर इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की नैक रैंकिंग में सुधार के लिए कवायद शुरू हो गई है. डीएवीवी को वर्तमान में नैक द्वारा A+ ग्रेड दी गई है. अब प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसको लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से 12 सदस्य कमेटी का गठन किया था, जो गेप एनालिसिस के माध्यम से विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार की कवायद करेगी.
एनआईआरएफ और नेक ग्रेड को सुधारने की कवायद शुरू
डीएवीवी को नैक से A++ ग्रेड और एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप-100 में जगह दिलाने को लेकर 12 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान पूर्व में नैक द्वारा किए गए दौरे के दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के साथ-साथ अन्य कामों को लेकर भी चर्चा की गई. डीएवीवी के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार कमेटी द्वारा पाया गया है कि लिंकिंग में सुधार के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार की आवश्यकता है. साथ ही विश्वविद्यालय के शोध कार्य, प्लेसमेंट, इंडस्ट्री एमओयू को भी बढ़ाने की आवश्यकता है.