इंदौर। कोरोना काल में पहली बार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की है. विश्वविद्यालय में 18 जनवरी से विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन शुरू किया गया था, जो 10 फरवरी तक चलेगा (Indore DAVV with examination evaluation work started). वहीं इस दौरान शिक्षा विभाग ने एक अच्छी पहल की है. परीक्षा के दौरान ही विश्वविद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर पेपर की जांच कर रही है. यह कवायद जल्द रिजल्ट जारी करने को लेकर की जा रही है, ताकि छात्रों को सुविधा हो सके.
परीक्षा के दौरान ही शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य
18 जनवरी से शुरू विभिन्न विषयों की ऑफलाइन परीक्षा में करीब 70,000 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें से कई विषयों के परीक्षा समाप्त हो चुकी है. ऐसे में पूरे विश्वविद्यालय का पेपर 10 फरवरी को खत्म होगा. विश्वविद्यालय द्वारा समय पर रिजल्ट निकालने को लेकर कवायद की जा रही है. ऑन स्पॉट पेपर और मूल्यांकन दोनों के कारण समय पर रिजल्ट जारी हो सकेंगे.