मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लद्दाख से लौटे डांसिंग कॉप रंजीत: ट्रैफिक कंट्रोल स्टेप्स सिखाने के लिए मिला राजकीय सम्मान, जवानों के लिए कही ये बात

इंदौर पुलिस में पदस्थ ट्रैफिक जवान के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को ट्रेनिंग देने के लिए लद्दाख बुलाया गया था, जहां से लौटने पर उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया. यात्रा के दौरान उन्हें लद्दाख के राजकीय अतिथि का भी सम्मान मिला. (Indore dancing cop Ranjeet Singh)

Ranjeet Singh gave training to Ladakh traffic Police
लद्दाख से लौटे इंदौर डांसिंग कॉप रंजीत

By

Published : Apr 8, 2022, 5:26 PM IST

इंदौर।देश के सीमावर्ती प्रदेश लद्दाख की पुलिस द्वारा लद्दाख मे पर्यटन सीजन मे आने वाली यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने एवं लद्दाख पुलिसकर्मियों को यातायात के गुर सिखाने के लिए इंदौर ट्राफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह लद्दाख गए थे जो शुक्रवार को इंदौर लौटे. यात्रा के दौरान रंजीत सिंह को लद्दाख के राजकीय अतिथि का भी सम्मान मिला. (Indore dancing cop Ranjeet Singh)

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने शेयर किया लद्दाख का अनुभव

ट्रेनिंग में सिखाए यातायात कंट्रोलिंग के गुर:इंदौर में ट्रैफिक को संभालने में अपनी अलग पहचान रखने वाले पुलिसकर्मी रंजीत सिंह को लद्दाख यातायात पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रफी गौरी द्वारा पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र को अधिकारिक पत्र लिखकर यातायात पुलिसकर्मी रंजीत सिंह को पांच दिनों के लिए लद्दाख बुलवाया गया था. जहां रंजीत सिंह के द्वारा लद्दाख पहुंचकर लद्दाख पुलिसकर्मियों को पांच दिवसीय यातायात संबंधी ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान लद्दाख पुलिसकर्मियों को यातायात के गुर सिखाए गए. इसके साथ ही यातायात संभालनें के दौरान आने वाली कठिनाईओं के बारें मे भी जानकारी दी गई.

लद्दाख में ट्रेनिंग देने पहुंचे डांसिंग कॉप रंजीत: फिल्म थ्री इडियट्स के पीले स्कूटर पर की सवारी, जवानों को सिखाए ट्रैफिक कंट्रोल स्टेप्स

लद्दाख सरकार से मिला राजकीय सम्मान:इंदौर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को ट्रैनिंग पूरी होने पर लद्दाख सरकार द्वारा राजकीय अतिथि का भी सम्मान दिया गया. वहीं रंजीत सिंह ने चर्चा में बताया कि उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि वहां के पुलिसकर्मी भी जोश से भरे हुए हैं. आने वाले दिनों में वो भी मेरे ही स्टाइल में यातायात संभालेंगे.

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को मिला राजकीय सम्मान
डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को मिला राजकीय सम्मान

डांस स्टेप के लिए फेमस हैं रंजीत सिंह:रंजीत सिंह अपना अलग-अलग डांस स्टेप के माध्यम से ट्रैफिक को संभालते हैं जिसके कारण वह अक्सर सोशल मीडिया के साथ ही अपने काम करने के तरीके के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वह लद्दाख में ट्रेनिंग देने गए थे और वहां पर उन्होंने लद्दाख पुलिस के जवानों को किस तरह से डांस स्टेप कर ट्रैफिक संभाला जाता है इसके बारे में ट्रेनिंग दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details