इंदौर।अन्नपूर्णा थाने पर एक करोड़ से अधिक की शिकायत ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने इंदौर के एक परिचित के माध्यम से करवाई है, वहीं पूरे ही मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Indore Crime News)
कम रेट बताकर की ठगी:ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले पॉल शेफर्ड ने एक एप्लीकेशन बनाने के नाम पर एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया, इसी दौरान इंदौर में रहने वाले एक युवक की निगाह उस विज्ञापन पर पड़ी. इस दौरान उसने पॉल शेफर्ड जो कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले थे उनसे संपर्क किया और एक अच्छा एप्लीकेशन बना कर देने की बात कही. वहीं एप्लीकेशन को बनाने के लिए इंदौर में सबसे कम रेट पर एप्लीकेशन बनाने की बात पॉल को बताई, जिसके कम रेट के कारण वह उसके बातों में आ गए और फिर धीरे-धीरे आरोपी ने उनसे पैसे लेना शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपी के द्वारा पॉल शेफर्ड को यह भी बताया गया कि वह जो एप्लीकेशन बना रहा है, इस एप्लीकेशन को एप्पल कंपनी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा. पॉल शेफर्ड को संबंधित युवक ने इस बात की भी जानकारी दी कि एप्पल कंपनी में उसके अच्छे कांटेक्ट है और वह जल्द ही एग्रीमेंट एप्पल कंपनी के सीईओ से करवा देगा.
डायरेक्टर बनाने का लालच देकर ऐंठे करोड़ों रुपये:कुछ दिनों बाद आरोपी युवक ने एप्पल कंपनी के सीईओ का फर्जी एग्रीमेंट पॉल को भेज दिया, उसके बाद और रुपए ले लिए. जिसके बाद संबंधित युवक ने पॉल को इस बात की जानकारी भी दी कि यदि एप्पल कंपनी में हिस्सेदारी लेनी होती है तो उसके शेयर खरीदने होते हैं. आरोपी ने पॉल शेफर्ड को इस बात की भी जानकारी दी कि यदि वह एप्पल कंपनी में बतौर डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो और रुपए इस कंपनी में डालने होंगे, और उन्होंने युवक के कहने पर और रुपए ट्रांसफर कर दिया है. बाद में आरोपी ने आने वाले दिनों में हैदराबाद के सीईओ से युवक ने मीटिंग भी करवाने की भी बात कही गई थी, वही युवक के द्वारा लगातार एप्पल कंपनी में विभिन्न तरह की स्कीमों के साथ ही कंपनी में हिस्सेदारी की बात कह कर करोड़ों रुपए ले लिए.