इंदौर।शहरके लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर की छठी मंजिल से गिरने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, तो वहीं अब मृतक के परिजनों ने पत्नी और पत्नी के भाई पर हत्या कर छत से फेंकने के आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. Indore Crime News
शादी के बाद से पति-पत्नी में हो रहा था झगड़ा:इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में तकरीबन 2 महीने पहले सतना से रहने आए अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में छठी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई, जैसे ही मृतक के परिजनों को पूरे मामले की सूचना मिली परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वहीं मृतक के परिजनों का कहना था कि उसकी शादी इंदौर की रहने वाली युवती से 5 फरवरी 2022 को हुई थी. शादी के बाद थोड़े दिन तक तो युवती पति के साथ सतना में रही, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो वह अभिषेक को लेकर इंदौर में लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में रहने लगी. जिसके बाद अभिषेक भी इंदौर में एक कंपनी में नौकरी शुरू कर दी, लेकिन दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे.