इन्दौर। भंवरकुआ पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. इससे पहले भंवरकुआ में एक छात्रा से मोबाइल लूट की घटना सामने आई थी जिस पर भंवरकुआ पुलिस ने 2 दिन बाद ही सीसीटीवी के आधार पर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के साथ एक व्यापारी भी पुलिस की गिरफ्त में आया था. जबकी मौके से एक आरोपी फरार हो गया था. आरोपियों से पुलिस ने कुल 69 मोबाइल बरामद किए गए . (indore mobile robbery case)
Indore Mobile Robbery: इन्दौर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, विदेशों में खपाए जा रहे थे लूट के मोबाइल
इन्दौर की भंवरकुआ पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जहां मौके से ये आरोपी फरार हो गया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 69 मोबाइल बरामद किए थे. आरोपी लूट के फोन नेपाल, दुबई और बांग्लादेश भी भेज देते थे. (indore mobile robbery case (police arrested accused in indore) (indore crime news)
MP: ट्रक कटिंग कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 करोड़ के मोबाइल जब्त
विदेशों में खपाए जा रहे थे लूट के मोबाइल: शहर में मोबाइल लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही थी. पिछले दिनों भंवरकुआ पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मौके से आरोपी अरुण फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसने पूछताछ में बताया है कि जिस मोबाइल के आईएमआई नंबर बदल जाते उसे यहीं लोकल में बेच दिया जाता था और जिसके आईएमआई नंबर नहीं बदलते उसे नेपाल, दुबई और बांग्लादेश भेज देते थे. पुलिस अब इस पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और इनके पूरी गैंग को पकड़ने के भी प्रयास की जा रहे है. (police arrested accused in indore) (indore crime news)