इंदौर। एनसीबी ने अवैध तरीके से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़ी मात्रा में गांजे की डिलीवरी देने के लिए नागपुर महाराष्ट्र जा रहे थे. जो गाड़ी की छत, बोनट और सीट में गांजा छुपाकर ले जाया जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से तकरीबन 300 किलोग्राम गांजा जब्त हुआ है. पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की.(indore ncb action on smuggling ganja)
जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो गाड़ी में दो आरोपी बड़ी मात्रा में गांजे की डिलीवरी देने के लिए नागपुर महाराष्ट्र जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की धरपकड़ की. मुखबिर के बताए आधार पर एनसीबी की टीम ने बोलेरो गाड़ी को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें किसी तरह की कोई अवैध मादक पदार्थ की जानकारी नहीं लगी. लेकिन इसी दौरान जब गाड़ी की छत, बोनट और सीट को खोलकर देखा गया तो उसमें तकरीबन 300 किलोग्राम गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था. (smuggling accused caught in mp)