इंदौर/सीहोर। क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक आरोपी को 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं एक अन्य मामले में सिहोर की रेहटी पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घेराबंदी कर 5 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (indore crime branch)
इंदौर क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन प्रहार:ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर क्राईम ब्रांच लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति शांति नगर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास रिंग रोड पर ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है. जिस पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज चौकसे बताया. पुलिस ने जब आरोपी मनोज चौकसे की तलाशी ली तो उसके पास से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनोज पर एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.