मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

indore Crime news: पत्नी फोन पर प्रेमी से करती थी बात, गुस्साए पति ने घर बुलाकर काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट - mp news in hindi

इंदौर में पति-पत्नी ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए दोनों ने मिलकर एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. युवक को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां युवक की हालत गंभीर है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. (indore Crime news)

indore Crime news
इंदौर में पति पत्नी ने काटा युवक का गुप्तांग काटा

By

Published : Jun 16, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 7:18 AM IST

इंदौर।इंदौर से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी ने मिलकर एक युवक को पहले घर बुलाया फिर उसके साथ मारपीट करते हुए युवक के गुप्तांग को धारदार हथियार से काट दिया. आरोप है कि, युवक और घटना में शामिल महिला दोनों फोन पर बात करते थे. कुछ दिन पहले पकड़े जाने के बाद दोनों ने बात करना बंद कर दिया था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई थी. घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बांगड़दा की है. (indore Crime news)

डेढ़ महीने पहले हुआ था विवाद: गांधी नगर थाना क्षेत्र बड़ा बांगड़दा में रहने वाले अजय नमक युवक की दोस्ती पास में रहने वाले सुभाष की पत्नी से थी. पिछले 3 महीने से दोनों आपस में बात करते थे. दोनों का आपस में बात करना पति सुभाष को पसंद नहीं था, इसी वजह से डेढ़ महीने पहले सुभाष और अजय का विवाद भी हुआ था. इसके बाद अजय ने सुभाष की पत्नी से बात करना बंद कर दिया था. लेकिन अभी कुछ दिनों से वे दोनों फिर बात करने लगे थे. दोनों को बात करते हुए सुभाष ने पकड़ लिया.

Jabalpur Maid Cruelty: हैवान 'आया' गिरफ्तार, 2 साल के मासूम के साथ पार की थी क्रूरता की हदें पार

कमरे में बंद कर की थी पिटाई: सुभाष ने पत्नी से को मारपीट करने के बहाने अजय को घर बुलाया. अजय जैसे ही सुभाष के घर गया, सुभाष और उसकी पत्नी ने मिलकर अजय को कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की. इसके बाद चाकू से अजय का गुप्तांग काट दिया. फिलहाल अजय को उसका गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details