इंदौर।इंदौर से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी ने मिलकर एक युवक को पहले घर बुलाया फिर उसके साथ मारपीट करते हुए युवक के गुप्तांग को धारदार हथियार से काट दिया. आरोप है कि, युवक और घटना में शामिल महिला दोनों फोन पर बात करते थे. कुछ दिन पहले पकड़े जाने के बाद दोनों ने बात करना बंद कर दिया था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई थी. घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बांगड़दा की है. (indore Crime news)
डेढ़ महीने पहले हुआ था विवाद: गांधी नगर थाना क्षेत्र बड़ा बांगड़दा में रहने वाले अजय नमक युवक की दोस्ती पास में रहने वाले सुभाष की पत्नी से थी. पिछले 3 महीने से दोनों आपस में बात करते थे. दोनों का आपस में बात करना पति सुभाष को पसंद नहीं था, इसी वजह से डेढ़ महीने पहले सुभाष और अजय का विवाद भी हुआ था. इसके बाद अजय ने सुभाष की पत्नी से बात करना बंद कर दिया था. लेकिन अभी कुछ दिनों से वे दोनों फिर बात करने लगे थे. दोनों को बात करते हुए सुभाष ने पकड़ लिया.