इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में 40 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का ताजा मामला सामने आया है. फिलहाल पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच को फरियादी शैलेंद्र मिश्रा ने शिकायत की कि, उनके पार्टनर दीपक, जतिन सुखीजा, विनोद परयानी, जितेन ठाकुर एवं अन्य ने उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है.
40 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी: इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की और इस दौरान कई तरह की अनियमितताएं पार्टनरशिप फर्म में सामने आई थी. उसी के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ 40 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले में और पहलू तलाश रही है.