इंदौर।शहर में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं. ताजा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र (Azad nagar police station) से सामने आया है. बारात में निकलने के दौरान तेज गाड़ी चलाने और मनचाहे गाने नहीं बजाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा कि दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई. पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
डीजे की गाड़ी चालक और दुल्हे के भाई में विवाद: घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के सांवरिया नगर की है. जहां एक बारात निकल रही थी, और बारात के साथ डीजे भी चल रहा था. डीजे की गाड़ी काफी तेज गति से चल रही थी. जिससे बारात में शामिल होने आए बारातियों को चलने में काफी समस्या हो रही थी. इसी दौरान दूल्हे के भाई विनोद ने डीजे की गाड़ी चला रहे चालक को समझाइश दी. लेकिन बात हाथापाई तक पहुंच गई और विनोद ने डीजे की गाड़ी चला रहे अस्सु वर्मा को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद अस्सु ने बारात में शामिल विनोद पर हमला करने के लिए अपने अन्य साथियों लखन और दीपक को बुला लिया.
बाराती कर रहे थे गानों कि डिमांड: लखन और दीपक के आने के बाद तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से विनोद पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि बारात में शामिल कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग तरह के गाने बजाने की डिमांड की जा रही थी. जिसे डीजे चलाने वाला नहीं मान रहा था और इसी के चलते यह पूरा विवाद हुआ.