इंदौर।क्राइम ब्रांच ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में जो खुलासे हो रहे हैं वो सबके होश उड़ा देने वाले हैं. यहां क्राइम ब्रांच ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में डुप्लीकेट सामान बनाने वाले गोडाउन पर छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक सामान बरामद हुए. ये वही सौदर्य प्रसाधन हैं जिसका हर दिन आप और हम इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में संबंधित एरोड्रम थाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है, इसकी भी जांच हो रही है.
15 लाख का माल जब्त
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांवरिया नगर स्थित गोडाउन से ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायरी डेट के (fake cosmetic products) कॉस्मेटिक सहित अन्य प्रोडक्ट्स को शहर की दुकानों पर बेचा जा रहा है. जिससे कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और शासन को भी राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है. जिसके बाद टीम ने बताए स्थान पर दबिश दी और गोडाउन संचालक गिरीश जैन को पकड़ लिया. गोडाउन की तलाशी लेने पर वहां से भारी मात्रा में पतंजलि, डेटॉल, इंडिका जैसी ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक समान, बोतल व पैकेट्स आदि मिले. क्राइम ब्रांच ने गोडाउन को सील कर 15 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया.