इंदौर। क्राइम ब्रांच ने इंस्टाग्राम यूजर्स की आईडी हैक करने वाले 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लोगों का पर्सनल डाटा निकालते थे. इसके बाद ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम का क्यूआर कोड स्कैन कर कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठना कबूल किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों की भी गिरफ्तार हो सकती है. ( indore crime branch police)
जन्मतिथि, मोबाइल नंबर वाले पासवर्ड करते थे हैक: पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को इस मामले की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उन लोगों को निशाना बनाते थे जिनके आईडी पासवर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि से मिलते जुलते थे. यानी आसान पासवर्ड थे. क्राइम ब्रांंच के डीसीपी निमिष अग्रवाल (DCP Nimish Agarwal indore) के मुताबिक "मोबाइल और खाते की जानकारी निकालकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों के फेसबुक, इंस्टाग्राम और जी-मेल अकाउंट हैक करते थे". (crime branch police arrested four fraudsters)