मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंडिकेट गोलीकांडः क्राइम ब्रांच पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार - liquor baron arjun thakur

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने शराब सिंडिकेट ऑफिस में शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाने वाला कुख्यात और दस हजार रुपये का इनामी बदमाश हेमू ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

indore crime branch
शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाने वाला आरोपी हेमू ठाकुर गिरफ़्तार

By

Published : Mar 7, 2022, 5:55 PM IST

इंदौर। चर्चित शराब सिंडिकेट गोलीकांड मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, शराब सिंडिकेट ऑफिस में शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाने वाला कुख्यात और दस हजार रुपये का इनामी बदमाश हेमू ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आठ माह से फरार था आरोपी
इंदौर क्राइम ब्रांच ने सूत्रों की सूचना पर चर्चित शराब सिंडिकेट ऑफिस में शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाने वाला कुख्यात आरोपी हेमू ठाकुर को पुलिस ने उसकी महिला मित्र के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी आठ महीने से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने आरोपी के ऊपर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था.

ATM हैक कर चोरी की कोशिश कर रहा था बदमाश, तभी आ गई पुलिस! देखिए फिर क्या हुआ

ठिकाने बदलकर पुलिस को किया गुमराह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, घटना के बाद वह पहले नेपाल गया था और वह कुछ महीने रहा. जिसके बाद वहां से बेंगलुरु गया, वहां कुछ दिन रहने के बाद वह तीन से चार महीने से इंदौर में ही जगह बदल-बदल कर रह रहा था. इसी बीच कई बार आरोपी हेमू अपने परिवार से भी मिला, लेकिन जैसे ही उसे पुलिस की सूचना मिलती, वह अपने ठिकाने बदल लेता था.

निमिष अग्रवाल,डीसीपी क्राइम ब्रांच

क्या है शराब सिंडिकेट गोलीकांड मामला
पिछले साल जुलाई में एक शराब दुकान को लेकर बुलाई गई बैठक में हेमू और चिंटू ठाकुर ने अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चला दी थी. दोनों पक्षों के बीच एलआईजी चौराहे पर स्थित शराब दुकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, इसी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष एबी रोड स्थित सत्यसांई चौराहे पर सिंडिकेट के आफिस में मिले थे. बातचीत के दौरान ही दोंनों पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद हेमू और चिंटू ने अर्जुन पर गोलियां चला दी थी. इसके बाद अर्जुन के समर्थकों ने काफी हंगामा भी किया था, जिसके बाद हेमू फरार हो गया था साथ ही पुलिस ने हेमू के दोस्त चिंटू को गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details