मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Crime News: 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर पुलिस एक्शन में है. इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ड्रग पेडलर्स को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. (Indore brown sugar) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उज्जैन से इंदौर शहर में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले युवक-युवती को 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.

Indore brown sugar
इंदौर नशे का कारोबार

By

Published : Jul 31, 2022, 9:19 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस (Indore Crime Branch) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की तस्‍करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (Indore brown sugar) पकड़े गए आरोपी के साथ एक युवती भी शामिल है. पुलिस ने युवक और युवती को 20 ग्राम ब्राउन शुगर की तस्करी करने के मामले में हिरासत में लिया है.

आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कार सवार युवक और युवती उज्जैन से मादक पदार्थ लेकर इंदौर की ओर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बरौली टोल टैक्स के पास कार का इंतजार कर रही थी. जैसे ही कार बरेली टोल टैक्स पर आई क्राइम ब्रांच की टीम ने कार को रोककर युवक-युवती से पूछताछ की तो दोनों संदिग्ध लगे. कार की तलाशी लेने पर 20 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस को बरामद हुई है.

इंदौर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार! लाखों की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को पकड़ा, पूछताछ में जुटी पुलिस

इंदौर में खपाने की थी तैयारी:पुलिस ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त कर आरोपी युवती नैंसी और युवक हेमंत को गिरफ्तार कर ली है. लगातार पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि आरोपियों के द्वारा उज्जैन के आस-पास से ब्राउन शुगर लाई जा रही थी. इसे इंदौर शहर में सप्लाई करने की योजना थी. मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details