मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore crime branch action: बिल्डर को ब्लैकमेल कर 15 लाख मांगने वाले चार गिरफ्तार, डी गैंग से जुड़े मुख्य आरोपी के तार - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बिल्डर को ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह बात सामने आई है कि फरियादी और मुख्य आरोपी दोस्त थे. फरियादी ने उसे कमीशन देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर बिल्डर को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग की. आरोपी के डी गैंग से संबंधों की बात भी सामने आई है.(Indore crime branch action) (4 accused arrested for blackmailing builder)

4 accused arrested for blackmailing builder
बिल्डर को ब्लैकमेल कर 15 लाख मांगने वाले गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2022, 12:24 PM IST

इंदौर।क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बिल्डर को ब्लैकमेल करने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरियादी को जान से मरने की धमकी देकर 15 लाख रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे. मामला लसुडिया थाना क्षेत्र का है. वहीं मुख्य आरोपी का डी गैंग से कनेक्शन भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

शहर में घूम रहे थे बदमाश: लसुडिया थाने में फरियादी अंकित शाह ने शिकायत दर्ज करवाई थी की कुछ लोग उससे 15 लाख रुपए मांग रहे हैं. आरोपियों द्वारा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिकायत पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को काम पर लगा दिया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की धमकी देने वाले बदमाश शहर में ही घूम रहे हैं. जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस बताए हुए स्थान पर पहुंची. बताए गए हुलिये के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया.

कमीशन नहीं दिया तो मांगे 15 लाख: आरोपियों की पहचान मो. सैफ खान, मो. सलाम खान, शाहरुख अली और सरफराज अली के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल भी बरामद कर ली. पुलिस ने बताया कि फरियादी और आरोपी सैफ खान दोस्त हैं. दोनों के बीच प्रापर्टी के लिये सेटलमेंट हुआ था. फरियादी अंकित ने सैफ खान को कमीशन देने से इंकार कर दिया था. इसी बात पर को लेकर आरोपी सैफ खान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर फरियादी को जान से मरने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की.

Security Guards Assault: अरविंदो हॉस्पिटल के गार्डों ने मरीजों के परिजनों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

पकड़े गए आरोपी का डी गैंग से कनेक्शन: इस पूरे मामले में पुलिस ने जिस सैफ खान को गिरफ्तार किया है उसके परिवार के डी गैंग से भी संबंध हैं. बताया जाता है कि डी गैंग के यहां शादी समारोह से सैफ के परिवार को निमंत्रण पत्र आया था. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. (Indore crime branch action) (4 accused arrested for blackmailing builder) (Accused link to d gang in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details