इंदौर। देश में हुए लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. उसे लेकर बीजेपी के नवनिवार्चित सांसद और पार्टी कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी की बानगी इंदौर में आयोजित बीजेपी नेताओं के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में भी देखी गई.
इंदौर: क्रिकेट खेलकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का मनाया जश्न - बीजेपी नेता रमेश मेंदोला
बीजेपी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदौर में क्रिकेट मैच खेला. इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया.
इंदौर के सांवेर से पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने बताया कि शहर के छावनी चौराहे पर बीजेपी नेताओं ने एक अनूठे क्रिकेट मैच का आयोजन किया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में किया गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट मैच खेलकर लोकसभा चुनाव की जीत को सेलिब्रेट किया है.
इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीतोड़ मेहनत कर लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन किया है. उसी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए क्रिकेट मैच रखा गया है.
क्रिकेट टूर्नामेंट में बीजेपी नेताओं की कई टीमों ने भाग लिया. जिसमें ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं की टीमें मुख्य रूप से शामिल हुईं. इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता रमेश मेंदोला और जीतू जिराती के अलावा कई नेता मंच पर मौजूद थे. इस दौरान सभी नेताओं ने मैच खेल रहे कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.