मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Corona Virus Death: इंदौर में कोरोना से 70 साल की महिला की मौत, 24 घंटे में सामने आए 70 नए केस

By

Published : Jul 11, 2022, 6:14 PM IST

इंदौर में कोरोना संक्रमण से एक 70 साल की महिला की मौत हो गई है. महिला को गंभीर एनीमिक स्थिति के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इंदौर में पिछले 24 घंटे में 70 नए केस सामने आए हैं.

Indore Corona Virus Death
इंदौर में कोरोना वायरस से मौत

इंदौर।कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक घातक साबित हुए इंदौर में कोरोना का संक्रमण फिर दस्तक दे रहा है, यहां प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं इंदौर में कोविड-19 के मरीजों की तादाद के बढ़ने के बीच 70 साल की महिला की महामारी की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 70 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ दिया. महिला को गंभीर एनीमिक स्थिति के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोविड नियमों का करें पालन:कोरोना के मरीजों के बढ़ने से बीते सप्ताह भर में ही एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 355 तक पहुंच गई है. हालांकि सुखद बात यह है कि वर्तमान संक्रमण उस स्तर का नहीं है, जिससे संक्रमित लोगों को गंभीर रूप से कोई परेशानी हो रही हो. इधर स्वास्थ्य विभाग ने फिर लोगों से कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने की अपील करते हुए मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है.

MP Corona Update: दस्तक दे रही चौथी लहर! हर दिन मिल रहे 50+ पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील

24 घंटे में 70 नए केस:कोविड​​-19 नोडल अधिकारी डॉ.अमित मालाकार ने कहा कि, "मृतक महिला मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीड़ित थी. उसने COVID-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी." इस बीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बीएस सत्य्या ने कहा कि, इंदौर में हाल ही में मामले बढ़ रहे थे, लेकिन अधिकांश रोगिओ में गंभीर लक्षण नहीं थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 70 नए मामलों के साथ कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद बढ़कर 2,09,203 पर पहुंच गई और इनमें से 1,464 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इंदौर में महामारी का पहला मामला 24 मार्च 2020 को मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details