इंदौर।कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक घातक साबित हुए इंदौर में कोरोना का संक्रमण फिर दस्तक दे रहा है, यहां प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं इंदौर में कोविड-19 के मरीजों की तादाद के बढ़ने के बीच 70 साल की महिला की महामारी की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 70 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ दिया. महिला को गंभीर एनीमिक स्थिति के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोविड नियमों का करें पालन:कोरोना के मरीजों के बढ़ने से बीते सप्ताह भर में ही एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 355 तक पहुंच गई है. हालांकि सुखद बात यह है कि वर्तमान संक्रमण उस स्तर का नहीं है, जिससे संक्रमित लोगों को गंभीर रूप से कोई परेशानी हो रही हो. इधर स्वास्थ्य विभाग ने फिर लोगों से कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने की अपील करते हुए मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है.