इंदौर।ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर फर्जी प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे. जब इस बात की जानकारी संबंधित कंपनी को लगी तो उसने अपनी लीगल टीम को भेजकर इंदौर के बाणगंगा थाने पर शिकायत की. (Indore Fake Product Name of Branded Company) पुलिस ने जब कंपनी पर जाकर जांच की और कुछ समान देखे तो प्लास्टो के नाम का ट्रेडमार्क मिला. इस दौरान कंपनी संचालक और अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी. (Indore Copy Right Case)
प्लास्टिक प्रोडक्ट जब्त: आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापार चिन्ह और कॉपीराइट का उलंघन कर डीएमके प्लास्टो के नाम से प्लास्टिक प्रोडक्ट मार्केट में बेचे जा रहे थे. इस बात की शिकायत कंपनी को लगातार मिल रही थी. दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर कार्तिक कौशल ने लोकल पुलिस के सहयोग से कंपनी परिसर पहुंचे. कार्रवाई के दौरान प्लास्टिक प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं.