मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Notice to Sanjay Shukla: महाराष्ट्र की घटना को इंदौर की बताकर वीडियो किया वायरल, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला को पांचवीं बार नोटिस - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस नेता संजय शुक्ला (Congress Mayor Candidate Sanjay Shukla) इंदौर से महापौर बनने का सपना लिए मैदान में हैं. मतदाताओं को लुभाने के हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. इस बीच उन्हें आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी हुआ है. संजय शुक्ला ने उल्हास नगर महाराष्ट्र की घटना को इंदौर की घटना बताकर भड़काऊ वीडियो वायरल किया था, जिस पर यह कार्रवाई की गई. अब उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब देना है.(Indore Mayor Election) (Sanjay Shukla violated the code of conduct)

Sanjay Shukla violated the code of conduct
इंदौर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को नोटिस

By

Published : Jul 3, 2022, 12:54 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Congress Mayor Candidate Sanjay Shukla) इन दिनों जिला निर्वाचन कार्यालय के निशाने पर हैं. उन्हें एक बार फिर नगर निगम की छवि धूमिल करने और आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस मिला है. यह नोटिस कलेक्टर (Collector Manish Singh) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी (महापौर) राजेश राठौड़ ने जारी किया है. इससे पहले भी संजय शुक्ला को चार नोटिस मिल चुके हैं.

महाराष्ट्र की घटना को इंदौर की घटना बताई:आवेदक ने शिकायत में बताया कि कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपनी फेसबुक आईडी एवं पेज से 23 जून 2022 को एक भ्रामक एवं कूटरचित वीडियो जारी किया था. शुक्ला ने वीडियो में उल्हास नगर महाराष्ट्र की घटना को इंदौर की घटना बताया था. आम जनता में नगर निगम कर्मचारियों के प्रति भय, द्वेष व आक्रोश का माहौल निर्मित करने का प्रयास किया गया था. यह आचार संहिता एवं आईटी एक्ट 2000 का उल्लंघन है.

Hanuman ji Entry In Election: हनुमान जी के नाम पर वोट मांग रहे कमलनाथ, सोशल मीडिया विभाग ने जारी किया पोस्टर

24 घंटे में देना है जवाब:शिकायत में उल्लेखित तथ्यों एवं संलग्न वीडियो के अवलोकन से संजय शुक्ला को दोषी बनाया गया है. उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. संतोषप्रद जवाब न मिलने की स्थिति में आचरण संहिता के उल्लंघन के आधार पर सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर, इस मामले में संजय शुक्ला ने सफाई दी है. उन्होंने 'कानूनी धाराओं की प्रक्रिया में उलझाने का आरोप लगाया है'. (Indore Mayor Election) (Notice to Congress Mayor Candidate Sanjay Shukla) (Sanjay Shukla violated the code of conduct)

ABOUT THE AUTHOR

...view details