मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तेलंगाना में लागू होगा इंदौर का स्वच्छता मॉडल, जनप्रतिनिधियों के इंदौर दौरे के बाद तेलंगाना प्रशासन का फैसला - इंदौर दौरे के बाद तेलंगाना प्रशासन का फैसला

मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे तेलंगाना राज्य के श्रम व रोजगार मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी ने 'इंदौर के स्वच्छता मॉडल' को करीब से देखा और जाना. उन्होनें बताया कि इंदौर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के साथ ही सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट से गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण हो रहा है, यह वाकई तारीफ के काबिल है. इस पूरे मैनेजमेंट में उन्होनें जागरूक जनता का बहुत बड़ा सहयोग बताया और कहा कि इंदौर के स्वच्छता मॉडल को तत्काल तेलंगाना और खासकर हैदराबाद में लागू किया जाएगा.

Indore visit of Telangana public representatives
तेलंगाना जनप्रतिनिधियों का इंदौर दौरा

By

Published : May 11, 2022, 7:38 AM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के स्वच्छता मॉडल को देखने के साथ स्वच्छता का पूरा सिस्टम समझने के लिए तेलंगाना की टीम इंदौर पहुंची. टीम में मंत्री से लेकर तेलंगाना महापौर, चेयरमैन, डिप्टी मेयर समेत अन्य अधिकारियों ने इंदौर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया. इसके अलावा कचरा कलेक्शन से लेकर वेस्ट प्लांट और सीएनजी निर्माण की प्रक्रिया को भी समझा, जिससे कि तेलंगाना में इंदौर के स्वच्छता मॉडल को अमल में लाया जा सके.

तेलंगाना में लागू होगा इंदौर का स्वच्छता मॉडल

स्वच्छता का मॉडल शहर 'इंदौर': मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांच बार से स्वच्छता की रैंकिंग में पहले नंबर पर बना हुआ है. इसके अलावा स्वच्छता को लेकर नए-नए इनोवेशन और मॉडल को लागू करने के कारण देशभर में इंदौर 'स्वच्छता का मॉडल शहर' बनकर उभरा है. इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि, इंदौर देश में स्वच्छता में लगातार पांच बार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है, साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये इंदौर नगर निगम द्वारा किये गये कार्यों को देखने देश के विभिन्न राज्यों, शहरों के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी लगातार इंदौर का भ्रमण कर रहे हैं.

प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जानकारी: तेलंगाना के श्रम व रोजगार मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी, मेडचल-मलकाजगिरि जिले के म्युनिसिपल कॉपोरेशन के महापौर, डिप्टी मेयर, चेयरमेन, डिप्टी चेयरमेन व प्रशासनिक अधिकारी सहित कुल 38 सदस्सीय दल द्वारा इंदौर शहर की स्वच्छता, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन करने पहुंचा. इस दौरान तेलंगाना के दल को अपर आयुक्त संदीप सोनी द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट व स्वच्छता अभियान के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई.

इसलिए नंबर वन है इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय ने कार चालक से उठवाई सड़क पर फेंकी हुई बोतल, दिया शहर को स्वच्छ रखने का संदेश

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण: मेडचल-मलकाजगिरि जिले के बोडुप्पल, जवाहर नगर, पीरजादिगुडा, पोचाराम, मेडचल, घाटकेसर, जीपीपल्ली के म्युनिसिपल कॉपोरेशन के महापौर, डिप्टी मेयर, चेयरमेन, डिप्टी चेयरमेन व प्रशासनिक अधिकारी सहित कुल 38 सदस्सीय दल द्वारा न्याय नगर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य, स्टार चौराहा स्थित जीटीएस सेंटर, टेचिंग ग्राउण्ड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, न्याय नगर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य तथा सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया गया.

तेलंगाना के जनप्रतिनिधियों ने सुनी इंदौर की स्वच्छता की कहानी: अपर आयुक्त संदीप सोनी द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटियां हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढ़ेर लगे होते थे. इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये. जिनकी जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश : इंदौर बना देश का पहला वाटर प्लस रैंकिंग वाला शहर, सूरत को पछाड़ा

शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया: पहले गीला-सूखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है. थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है. इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है. इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायोगैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह एशिया का बड़ा बायोगैस सीएनजी प्लांट है. जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण करके लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है.

इंदौर के स्वच्छता मॉडल देखकर बोले तेलंगाना के जनप्रतिनिधि: तेलंगाना के श्रम व रोजगार मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी ने पूछा कि आपके इंदौर में क्या रविवार के दिन भी सफाई होती है? तो अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि इंदौर में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब सफाई कार्य नहीं होता है. दिन के साथ ही रात्रि में भी निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है. इस दौरान तेलंगाना के मंत्री ने कहा, इंदौर में कचरे का सेग्रिगेशन बहुत ही अच्छे से किया जा रहा है, इसमें यहां की जागरूक जनता का बहुत ही बड़ा सहयोग है.

स्वच्छता का 'पंच' मारने के लिए दीवारों को 'दर्पण' बना रहा निगम!

तेलंगाना में लागू होगा इंदौर का स्वच्छता मॉडल: इंदौर में बिना किसी अवकाश के प्रतिदिन सफाई का काम हो रहा है और 6 प्रकार के कचरे का डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से सेग्रिगेशन हो रहा है. गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण हो रहा है, यह सभी कार्य इंदौर को देश के अन्य शहरों से अलग प्रदर्शित करते हैं. जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर स्वच्छता में लगातार पांच बार देश में नंबर वन स्वच्छ शहर बना है. उन्होंने कहा इंदौर के स्वच्छता मॉडल को तत्काल तेलंगाना और खासकर हैदराबाद में लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया हमारे यहां पुलिस का सीसीटीवी कैमरा कंट्रोलिंग देश का सबसे बेस्ट कंट्रोलिंग सिस्टम है, लेकिन यहां कचरा कलेक्शन और उस पर कमांडिंग नंबर वन है, जिसे तेलंगाना में लागू किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details