मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी नेता ने बर्थडे पर तलवार से काटा केक, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग, Video Viral - इंदौर न्यूज

इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी नेता ने तलवार से केक काटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.(indore bjp leader cake cutting with sword)

indore bjp leader cake cutting with sword
बीजेपी नेता ने बर्थडे पर तलवार से काटा केक

By

Published : Apr 7, 2022, 11:04 AM IST

इंदौर।शहर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, वहीं बीजेपी नेता ने तलवार से केक काटा है तो अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह से जांच कर कार्रवाई करती है. (indore bjp leader cake cutting with sword)

बीजेपी नेता ने बर्थडे पर तलवार से काटा केक

क्या है मामला:दरअसल, इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मोनू आणिया का पिछले दिनों जन्मदिन था. मोनू ने जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया तो वहीं उनके समर्थकों के द्वारा जमकर जन्मदिन पर हंगामा भी किया गया. वहीं मोनू ने इस दौरान जन्मदिन का केक तलवार से काटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पूरे मामले में पुलिस तक शिकायत भी पहुंची है.

दूल्हे की धांय-धांय ! भिंड में घोड़ी पर बैठे दूल्हे ने किया हर्ष फायर, Video हुआ Viral

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग: ऐसे जब भी सोशल मीडिया पर हथियार के साथ कोई युवक या अन्य व्यक्ति फोटो या वीडियो डालता है तो पुलिस के आला अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. वहीं बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य ने जिस तरह से तलवार से केक काटा है तो अब पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा. बता दें कि इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह से हथियारों के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ एक अभियान भी चलाया है और इससे पहले ऐसे मामलों में कई कार्रवाई भी हो चुकी हैं. फिलहाल, वीडियो के सोशल मीडिया वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details