इंदौर।देश की सड़कों पर बीते कई दशकों से रुतबे और स्टेटस सिंबल रही एंबेसडर कार की विरासत नट बोल्ट से तैयार नायाब आर्ट के जरिए सहेजी जाएगी. दरअसल, इंदौर में म्यूरल आर्टिस्ट सुंदर गुर्जर ने शहर की एक जर्जर हो चुकी एंबेसडर कार को कई महीनों की मेहनत के बाद नया रूप में तैयार किया है. 700 किलो नट बोल्ट और स्क्रैप से तैयार हुई कार अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जो भविष्य में सेल्फी प्वाइंट के रूप में इंदौर में ही स्थापित की जाएगी.(unique ambesdar car in indore)
सुंदर गुर्जर तैयार की होलो एंबेसडर कार:एंबेसडर कार हमेशा ही सड़कों पर प्राइड ऑफ इंडिया मानी जाती रही हैं, बचपन से जो लोग इसमें सवारी करने के साथ इसे देखते आए उनका इससे आज भी खासा लगाव है. यही वजह है कि इंदौर के म्यूरल सुंदर गुर्जर ने एक पुरानी कार की बॉडी खरीद कर उसे अपने कलात्मक रूप में आकार देने का बीड़ा उठाया. इसके बाद करीब 700 किलो के नट और इतने ही स्क्रैप के जरिए उन्होंने एंबेसडर के स्ट्रक्चर से एक पूरी होलो एंबेसडर कार तैयार कर दी.
इतने मेहनत और खर्च के बाद तैयार हुई कार:हजारों की संख्या में जो नट इसे आकार देने के लिए उपयोग किए गए हैं उन्हें वेल्डिंग करने के स्थान पर गोंद से चिपकाया गया है. पांच महीने के मेहनत और करीब तीन लाख रुपये के खर्च के बाद कार का जो रूप उभर कर आया वह अपने आप में दुर्लभ और नायाब है.