मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Arihant College Annual Function: कोविड के बाद भी कम नहीं हुआ विद्यार्थियों का हौसला, वार्षिकोत्सव में जमाया रंग - अरिहंत कॉलेज एनुअल फंक्शन

इंदौर के अरिहंत कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ. 5 दिनों तक चले आयोजन में कई प्रतियोगिताएं हुई. वार्षिकोत्सव की थीम 'कोविड-19 के बाद जीवन के सपने' थी.

Arihant College Annual Function
अरिहंत कॉलेज का एनुअल फंक्शन

By

Published : Dec 14, 2021, 10:27 PM IST

इंदौर। अरिहंत कॉलेज में पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव बीट्स ऑफ लाइफ सीजन-10 का आयोजन किया गया . इसकी थीम 'कोविड के बाद जीवन के सपने' थी. एनुअल फंक्शन में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें शहर के कई कॉलेजों ने भाग लिया.

अरिहंत कॉलेज का वार्षिकोत्सव

अहरिंत कॉलेज के एनुअल फंक्शन का शुभांरभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री पालीवाल थे. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रकृति और संस्कृति में संतुलन बनाकर चलने की सीख दी. कार्यक्रम में विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के कुलपति डॉक्टर अखिलेश पांडे भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव दीक्षित ने भी छात्रों का मार्ग दर्शन किया.

5 दिनों तक हुई कई प्रतियोगिताएं

पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव में कई प्रतियोगिताएं हुई. आठ और नौ दिसंबर को क्रिकेट, सेक रेस, फ्रॉग रेस जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. 10 दिसंबर को नृत्यांजलि कार्यक्रम हुआ. इसमें विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने डांस प्रतियोगिता और डेकोरेशन आर्ट में भाग लिया. 11 दिसंबर को गायन प्रतियोगिता हुई. इसके अलावा फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी और हेयर स्टाइल मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें शहर के कई कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.

फांसी पर टांगने वाले कलेक्टर साहब ! वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को दी धमकी

कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों और गुरुजनों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details