मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल से खास बातचीत, हवाई यात्रा में किए गए कई बदलाव - Social distancing stickers

इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने आने और जाने वाले यात्रियों के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर किस तरह की व्यावस्था की गई है इसकी जानकारी दी.

Indore Airport Director's special conversation with ETV bharat
ईटीवी भारत से इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर की खास बातचीत

By

Published : May 26, 2020, 2:20 PM IST

इंदौर। सोमवार से देशभर में घरेलू फ्लाइट की सेवा विभिन्न एयरपोर्ट से शुरू हो चुकी है. इंदौर एयरपोर्ट से भी फ्लाइट्स की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को भी विभिन्न प्रदेशों से आने वाली प्लाइट्स इंदौर एयर पोर्ट पहुंचीं. फिलहाल इंदौर से 28 से अधिक फ्लाइट शुरू कि गई हैं, जो देश के अलग-अलग प्रदेशों से सीधे जुड़ेंगी. कोरोना काल के बीच घरेलू फ्लाइट शुरु होने के बाद एयरपोर्ट पर किस तरह से यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. इसको लेकर इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर की खास बातचीत

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि, जो भी यात्री इंदौर एयरपोर्ट से दूसरे प्रदेशों में जाना चाहते हैं, वो ढाई घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं. जिससे उनको किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से यात्रियों को कई तरह के जांच से होकर उनको गुजरना होगा.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाएं

यदि कोई यात्री इंदौर एयरपोर्ट से यात्रा करने के लिए या बाहर से इंदौर आता है, तो सबसे पहले उसे स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. वहीं जो यात्री इंदौर एयरपोर्ट के अंदर जाएंगे उनके लगेज को सबसे पहले सेनेटाइज किया जाएगा. इसके लिए वहां पर एक टब रखा हुआ है. जिसमें लगेज को रखकर सेनेटाइज किया जाएगा. यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर जाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. इसके लिए एयरपोर्ट पर कुछ दूरी पर स्टिकर भी लगा दिए गए हैं. इस दौराना यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी और अगर किसी भी पैसेंजर का स्वास्थ्य गड़बड़ नजर आया है तो उसे तत्काल आइसोलेट किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा वहां पर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद हैं, जो लगातार यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. उसके बाद डॉक्टर बताएंगे किया यात्री यात्रा करेगा या नहीं. अर्यमा सान्याल ने बताया कि, इसी तरह के प्रोसीजर से बाहर से आने वाले यात्रियों को भी गुजरना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details