इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी के जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसके मालिक के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है. पुलिस जांच में पता चला की जिस कॉलोनी में यह हादसा हुआ है वह कॉलोनी अवैध है. वहीं इस पूरी घटना में आरोपी संजय दिक्षित को सख्त सजा दिलवाने के लिए एक ज्ञापन भी रहवासियों ने पुलिस को सौंपा. लोगों ने सात लोगों के जिंदा जलने के मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि मामले में विक्टिम्स को जल्द न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएगा.
मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज: जिस बिल्डिंग में 7 लोगों की अग्निकांड में मौत हुई थी, उसके मकान मालिक के खिलाफ पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करने की वजह से केस दर्ज कर लिया है. मकान मालिक इंसाफ पटेल ने बिल्डिंग को लेकर पूरी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी साथ ही कई तथ्य भी छिपाए थे, जिसकी जांच में कमियां मिलने के बाद पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है. मकान मालिक ने उस मकान में जितने भी किराएदार रह रहे थे उनमें से कुछ किरायेदारों की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. इस हादसे के बाद जब पुलिस पूरे मामले की तह तक गई तो ये सारी जानकारियां सामने आई. (indore agnikand case in fast track court)