इंदौर।प्रदेश में ब्लैकस्पॉट बन चुके इंदौर में कोरोना वॉरियर्स सिर्फ अपनी ड्यूटी ही नहीं परोपकार करके भी देश की सेवा कर रहे हैं, अपनी जेब से गरीबों को खाना खिलाने के अलावा जरूरमंदों को राशन भी बांट रहे हैं. यहां के एरोड्रम थाना में कार्यरत अधिकारी और पुलिसकर्मी सभी मिल कर अपनी ड्यूटी के साथ-साथ जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. अभी तक एरोड्रम पुलिस ने करीब 96 क्विंटल राशन बांटा है और आगे भी इस काम को जारी रख रही है.
इंदौर: संकट काल में एरोड्रम पुलिस कर रही दान, अब तक बांटा 96 क्विंटल राशन - इंदौर न्यूज
कोरोना वॉरियर्स सिर्फ अपनी ड्यूटी ही नहीं, परोपकार करके भी देश की सेवा कर रहे हैं, अपनी जेब से गरीबों को खाना खिलाने के अलावा जरूरमंदों को राशन भी बांट रहे हैं.
पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, वहीं जरूरतमंदों को राशन व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाने का भी ध्यान रख रही है. एरोड्रम पुलिस की यह अनूठी पहल है. इस काम में एरोड्रम पुलिस थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आपस में अपनी सैलरी में से कुछ ना कुछ सहयोग दिया और उस राशि से उन्होंने राशन का सामान खरीदा. प्रत्येक पुलिसकर्मी के सहयोग से एरोड्रम थाना क्षेत्र के साथ ही अन्य थाना क्षेत्रों के जरूरतमंदों को राशन का सामान उपलब्ध करवा कर की पुलिसकर्मियों ने अनूठी मिसाल पेश की है.
फिलहाल जिस तरह से एरोड्रम थाने के पुलिसकर्मियों ने एक मिसाल पेश की है उससे निश्चित तौर पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि, संकट की घड़ी में पुलिस दोहरी भूमिका में नजर आ रही है.