इंदौर। बारिश के साथ ही इंदौर में सांपों का निकलना भी शुरु हो गया है. शहर की पॉश कॉलोनी के दो घरों में सांप निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. हफ्ते भर में घरों से 22 से अधिक सांप निकलने से परिवार और पड़ोसियों में दहशत का माहौल है. रहवासियों ने सपेरों, वन विभाग और चिड़ियाघर में मौजूद अधिकारियों को जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि कॉलोनी के आसपास बड़ी संख्या में खेत मौजूद हैं. कॉलोनी जहां बनी हुई है वह भी पहले खेत था. संभवत इसी के चलते वहां सांप आ रहे हैं.
कॉलोनी में दहशत का माहौल:इंदौर की सत्य मित्र राज लक्ष्मी कॉलोनी (Snakes in Satya Mitra Raj Laxmi Colony) में रहने वाले नितिन पाटिल के घर में एक के बाद एक सांप निकल रहे हैं. परिवार में दहशत ऐसी है कि अपना मकान छोड़कर पड़ोसियों के घर में रह रहे हैं. परिजनों का कहना है कि 7 दिनों से घर में सांप निकलने का सिलसिला जारी है. सबसे पहले 1 फीट का सांप घर के बाथरूम में बने वॉश बेसिन से बाहर निकला था. उसके बाद उसी वॉश बेसिन से तकरीबन 2 से 3 बच्चे सांप के बाहर आए. जब आसपास और सांपों को तलाशा गया तो पड़ोस के एक बंद पड़े मकान में भी चार से पांच सांप दिखाई दिये. जब कॉलोनी में बने चेंबर को खंगाला गया तो उसमें भी तकरीबन तीन से चार सांप मिले. इसके बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया है.