इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मौजूद शंकर बाग में दो बच्चे नाले में बह गए. बच्चों के बहने की सूचना पाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम बच्चों को ढूंढने में जुट गई है. बता दें इंदौर में सुबह से तेज बारिश हुई जिसके कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने के साथ ही नाले में तेज बहाव आ गया और उसी दौरान यह घटना हुई. (indore 2 children drowned in drain) (indore Rescue team) (Rescue team engaged in finding children MP)
नाला देखने गए थे बच्चे: जानकारी के मुताबित दोनो बच्चे नाले के तेज बहाव को देखने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन जब काफी देर तक नहीं लौटे तब परिजनों ने आसपास पता किया. घटना की जानकारी कि दोनों बच्चे नाले में बह गए इसके बाद तुरंत पूरे मामले की जानकारी रावजी बाजार पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी गई. जिसके बाद दोनों बच्चों को क्षेत्र में ही तलाशा गया. वहीं सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए.