इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 10 वीं कक्षा के स्टूडेंट ने ऑनलाइन गेम की लत के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (Indore 10 Class Student Committed Suicide) छात्र ने रात के समय अपने माता-पिता के साथ खाना खाया था. (Indore Online Game Suicide Case) पूरा परिवार जब सोने चला गया उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. शुक्रवार के दिन परिवार के लोगों ने जब बेटे को फंदे पर लटकते देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Indore Crime News)
Indore Crime News: ऑनलाइन गेम की लत ने ले ली छात्र की जान, 10th के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - indore Online Game student suicide
इंदौर में एक बार फिर ऑनलाइन गेम की लत में डूबकर घातक कदम उठाने की घटना सामने आई है. यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. (Indore Crime News) (indore 10 Class student committed suicide) (Indore Online Game Suicide Case)
आत्महत्या का कारण अज्ञात: घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल की है. यहां रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र अनिकेत चौधरी ने अपने घर में देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अनिकेत ने देर रात अपनी मौत से पहले अपने पूरे परिवार के साथ खाना खाया था.छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि छात्र ऑनलाइन गेम की लत का शिकार था. शायद इसी वजह से परेशान था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.