इंदौर। ड्यूटी के दौरान ट्रैकमैन को अब पैदल नहीं चलना होगा. रेलवे ने ट्रैकमैनो (Track man) की सुविधा के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. अब ट्रैकमैनों को ट्रैक पर चलने वाली साइकिल दी जाएगी, जिससे वह आसानी से अपना काम कर सकेंगे. डिवीजन के कई सेक्शन में ट्रैकमैनों के पास साइकिल की व्यवस्था की गई है. श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल श्रीवास राजू के मुताबिक अब ट्रैकमैन को निगरानी के लिए साइकिल दी जाएगी, जो ट्रैक पर चलेगी. अगर कहीं ट्रैक टूटने कोई सूचना होगी तो ट्रैकमैन साइकिल से जल्दी घटनास्थल पर पहुंच सकेंगे. (indian railways changes system)
ट्रैकमैन की बढ़ी सुविधा:देश के हर रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन रेलवे ट्रैक की पैदल निगरानी करते हैं. रेलवे की इस परेशानी को दूर करने के लिए श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा और फैकल्टी ने मिलकर एक e-cycle का निर्माण किया है. जो रेलवे ट्रैक पर 25 किलोमीटर प्रति घंटे से सफर करती है. साइकिल को इस तरह से बनाया गया है कि वह पटरी पर चलते हुए भी ट्रैक से नीचे नहीं आती. (Rail Bicycles Easy Track Inspection)
रेलवे ट्रैक की निगरानी: साइकिल को दूसरी पटरी पर चलाने के लिए एक सपोर्टर लगाया गया है. कॉलेज ने इस साइकिल की रेलवे ट्रैक पर टेस्टिंग के बाद रेलवे को 3 साइकिल दी गई है. यह साइकिल बैट्री से चलती है. जो नासापुरम से भीमावरम और भीमावरम से नेद्राबल्लू ट्रैक रेलवे ट्रैक पर निगरानी का काम कर रही है.