इंदौर। इंदौर GRP पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जीआरपी ने (Action of indore JRP) रेलवे टीसी और रेलवे में पदस्थ एक अधिकारी के बेटे को अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी की अफीम को इंदौर से पंजाब पहुंचाने की योजना थी. लेकिन माल ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
रेलवे कर्मचारी होने का उठाया फायदा
रेलवे SP को कई दिनों से नशे की तस्करी की खबरें मिल रही थीं. सबूत मिलने के बाद पुलिस ने ढाई सौ ग्राम अफीम के साथ रतलाम से पकड़ा है. आरोपियों के नाम संदीप कुमार और योगेश हैं. संदीप के बारे में पता चला है कि वह रेलवे में टीसी के पद पर पदस्थ है, जबकि योगेश के पिता रेलवे में ही किसी बड़े पद पर पदस्थ हैं. वह दोनों पंजाब जाने वाले ट्रेन में सवार हुए थे. दोनों रेलवे कर्मचारी होने का फायदा उठाकर ट्रेन में ही अफीम सप्लाई का काम करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह नशा कहां से लाते थे और किन जगह पर सप्लाई करते थे.