मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP की ट्रेनों में नशे का हाई-प्रोफाइल कारोबार,Railway के कर्मचारी भी स्मलिंग में शामिल! - इंदौर जीआरपी पुलिस

इंदौर। इंदौर जीआरपी पुलिस ने रेलवे टीसी और (Action of indore JRP) रेलवे में पदस्थ एक अधिकारी के बेटे को अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी को यह अफीम इंदौर से पंजाब पहुंचानी थी.

Indian Railway Employees doing drugs muggling
रेलवे कर्मचारी अफीम की तस्करी

By

Published : Feb 10, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 5:55 PM IST

इंदौर। इंदौर GRP पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जीआरपी ने (Action of indore JRP) रेलवे टीसी और रेलवे में पदस्थ एक अधिकारी के बेटे को अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी की अफीम को इंदौर से पंजाब पहुंचाने की योजना थी. लेकिन माल ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

रेलवे कर्मचारी होने का उठाया फायदा

रेलवे SP को कई दिनों से नशे की तस्करी की खबरें मिल रही थीं. सबूत मिलने के बाद पुलिस ने ढाई सौ ग्राम अफीम के साथ रतलाम से पकड़ा है. आरोपियों के नाम संदीप कुमार और योगेश हैं. संदीप के बारे में पता चला है कि वह रेलवे में टीसी के पद पर पदस्थ है, जबकि योगेश के पिता रेलवे में ही किसी बड़े पद पर पदस्थ हैं. वह दोनों पंजाब जाने वाले ट्रेन में सवार हुए थे. दोनों रेलवे कर्मचारी होने का फायदा उठाकर ट्रेन में ही अफीम सप्लाई का काम करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह नशा कहां से लाते थे और किन जगह पर सप्लाई करते थे.

CBI की इंदौर में बड़ी कार्रवाई, गैस एजेंसी का मैनेजर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

GRP ने DRM को पत्र लिखकर दी जानकारी
इंदौर जीआरपी के एसपी ने कार्रवाई करने के बाद रेलवे डीआरएम को भी इस मामले से अवगत कराया है. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में टीसी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी. जो भी अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. एक तरफ इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे की तस्करी करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ खुद पुलिस के लोग नशे की तस्करी में जुटे हुए हैं.

(Railway TC and a youth arrested for smuggling)

Last Updated : Feb 10, 2022, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details