इंदौर :इनकम टैक्स विभाग लगातार कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में एक रियल स्टेट कंपनी के देश में विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी ओमेक्स ग्रुप पर इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्यवाही में टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है.
IT Raids : रियल स्टेट कम्पनी ओमेक्स ग्रुप के देशभर में विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
सोमवार को आयकर विभाग (Income Tax Department raids) की अलग-अलग टीमों ने बायपास स्थित ओमेक्स सिटी के साथ ही ऑर्बिट मॉल में स्थित रीजनल ऑफिस (real estate developer Omaxe Group) में छानबीन शुरू की है. इसके अलावा कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के डीबी सिटी स्थित ठिकाने पर भी टीम पहुंची. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इंदौर के अलावा दिल्ली, मुंबई, सहित अन्य शहरों में भी सर्वे किया जा रहा है
आयकर सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में इनकम टैक्स विभाग की टीम काफी बारीकी से जांच पड़ताल (Income Tax Department raids) करने में भी जुटी हुई है. दिल्ली के रोहतास, जतिन और मोहित गोयल के ग्रुप के कई ठिकानों पर विभाग की नजर लंबे समय से थी. कंपनी ने इंदौर शहर में चार बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं और कई अन्य प्रोजेक्ट भी लाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल दस्तावेजों की जांच पड़ताल चल रही हैं.
सोमवार को आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने बायपास स्थित ओमेक्स सिटी (real estate developer Omaxe Group) के साथ ही ऑर्बिट मॉल में स्थित रीजनल ऑफिस में छानबीन शुरू की है. इसके अलावा कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के डीबी सिटी स्थित ठिकाने पर भी टीम पहुंची.आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इंदौर के अलावा दिल्ली, मुंबई, सहित अन्य शहरों में भी सर्वे किया जा रहा है. फिलहाल एबी रोड स्थित ऑबिर्ट माल में ओमेक्स कंपनी के रीजनल ऑफिस में आईटी की कार्रवाई जारी हैं. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department raids) को लगातार रियल स्टेट कारोबारी के बारे में विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थी और उसके बाद इस पूरे मामले में इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.