इंदौर। इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक शख्स के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी ने महिला के जेवरात गिरवी रखे थे. जब महिला उन जेवरातों को छुड़ाने के लिए गई तो ज्यादा रुपए की डिमांड की गई. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज किया.
कम ब्याज पर कर्ज का भरोसा दिया था :कम ब्याज पर आभूषण गिरवी रखने का कहकर अब आरोपी महिला से अधिक ब्याज के साथ करीब दुगना रुपये की मांग कर रहा है. विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा उनका कहना है कि देवास के जवाहर नगर में रहने वाली महिला फिलहाल नदिया नगर में रहने वाली सपना मालवीय ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि देवास के शांतिपुरा में रहने वाले सतीश ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह उसके सोने के जेवरात को कम ब्याज दर पर गिरवी रखकर रुपए दिलवा देगा.