इंदौर। इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स नैनो टेक्नोलॉजी काउंसिल IEEE NTC स्टूडेंट चैप्टर IIT इंदौर ने 500 डॉलर के अनुदान के साथ 2021 बेस्ट चैप्टर अवार्ड जीता है. टीम ने नैनो टेक्नोलॉजी और इसके वैज्ञानिक इंजीनियरिंग और औद्योगिक अनुप्रयोगों के डिजाइन और विकास को शामिल करने के लिए एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म बनाने के लिए पुरस्कार जीता है.
आईआईटी इंदौर ने जीता बेस्ट चैप्टर अवार्ड 2021 विभिन्न क्षेत्रों में टीम कर रही है काम: टीम ने कई पहल की, जैसे- सौर सेल पर कार्यशाला का आयोजन अनुसंधान संगोष्ठी, जहां कई उद्योग विशेषज्ञों और शोध विद्वानों ने अपना काम प्रस्तुत किया और गैस सेंसर हाइड्रोजन उत्पादन क्वांटम कंप्यूटिंग ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण जैसे विषयों का वेबिनार किया.
Suicide in Indore : PSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में टीचर पर यौन शोषण का जिक्र
नैनो टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाना एनटीसी का उद्देश्य: आईईईई नैनोटेक्नोलॉजी काउंसिल एनटीसी एक बहु-अनुशासनात्मक समूह है, जिसका उद्देश्य वैज्ञानिक साहित्यिक और शैक्षिक क्षेत्रों में पूरे आईईईई में किए गए नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम को आगे बढ़ाना और समन्वय करना है. परिषद नैनो प्रौद्योगिकी के सिद्धांत, डिजाइन और विकास और इसके वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग और औद्योगिक अनुप्रयोगों का समर्थन करती है.
विभिन्न क्षेत्र में किए जा रहे काम के लिए तैयार प्लेटफार्म: टीम युवा पेशेवरों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और इंजीनियरों के लिए सेमीकंडक्टर नैनोइलेक्ट्रॉनिक ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स फोटोवोल्टिक बायोमेडिकल सेंसर और मेमोरी डिवाइस के डोमेन में चर्चा अन्वेषण और सहयोग करने के लिए एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म बनाने पर काम कर रही है. आईईईई एनटीसी छात्र अध्याय आईआईटी इंदौर के पदाधिकारी प्रो. शैबल मुखर्जी, काउंसलर संजय कुमार, संस्थापक सदस्य मयंक दुबे, अध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष रुचि सिंह, सचिव सुमित चौधरी, कोषाध्यक्ष और सौरभ यादव वेबमास्टर हैं.