मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

IIT Indore: शोध में एक और पेटेंट हुआ नाम, आईआईटी इंदौर के नाम अब तक कुल 11 पेटेंट हुए - 11 शोध पेटेंट आईआईटी इंदौर

IIT इंदौर शोध में लगातार एक के बाद एक आयाम स्थापित कर रहा है. कम पावर अनुप्रयोगों के उच्च प्रदर्शन डबल गेट टनल फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर में पेटेंट मिलने के बाद अब तक कुल 11 पेटेंट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के नाम हो चुके हैं.

One more patent name of IIT Indore total of 11
आईआईटी इंदौर के नाम एक और पेटेंट अब तक कुल 11

By

Published : Feb 9, 2022, 4:38 PM IST

इंदौर। आईआईटी इंदौर एक के बाद एक सफलता के नए आयाम प्राप्त कर रहा है. यहां शोध के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जिसके चलते आईआईटी इंदौर की टीम लगातार सफलता हासिल कर रही है. आईटी इंदौर के नाम एक नया पेटेंट हासिल हुआ है, इस पेटेंट को मिलाकर अब तक कुल 11 पेटेंट आईटी इंदौर के नाम हो चुके हैं. वर्तमान प्रकृति करण अल्ट्रा लो पावर एप्लीकेशन के लिए एनालॉग आर एफ प्रदर्शन में सुधार के लिए डबल गेट चैनल फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर के लिए एक पार्श्व असममित चैनल एलएसी डोंपिंग प्रोफाइल प्रदान करता है. प्रस्तावित तकनीक स्मार्ट इंडिया बनाने के लिए एप्लीकेशन के लिए अगली पीढ़ी के एकीकृत सर्किट के विकास के लिए औद्योगिक और शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र में फायदेमंद होगी

आईआईटी इंदौर अब तक दाखिल कर चुका है 80 पेटेंट

आईआईटी इंदौर द्वारा लगातार विभिन्न शोध कार्य किए जा रहे हैं. भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा दिए गए नए पेटेंट के बाद अब आईआईटी के नाम अब तक 11 पेटेंट हो चुके हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में शोध कार्य के चलते अब तक 80 पेटेंट दाखिल किए गए हैं. जिनमें अन्य कई पेटेंट आईआईटी इंदौर के नाम पर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

डबल गेट टनल फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर का हुआ पेटेंट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ता डॉ. विकास विजयवर्गीय और प्रोफेसर संतोष कुमार विश्वकर्मा की टीम द्वारा यह शोध कार्य किया गया है. जिसके चलते भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा कम पावर अनुप्रयोगों के उच्च प्रदर्शन डबल गेट टनल फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर पेटेंट प्रदान किया गया है. टनल फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर स्टिप सब थ्रेशोल्ड स्विंग के कारण 0.5 वाल्ट से कम आपूर्ति वोल्टेज के लिए बेहतर प्रदर्शन देता है. आविष्कारक प्रोफेसर संतोष विश्वकर्मा के अनुसार हमने सुरंग क्षेत्र प्रभाव ट्रांजिस्टर के लिए एक पार्श्व असममित चैनल एलएसी डोंपिंग प्रोफाइल का प्रस्ताव दिया है और इसे बनाने की विधि का खुलासा किया गया है.

इंदौर IIT की बड़ी खोज, 3 अणुओं के जरिए न्यूरोलॉजिकल और न्यूरोमस्कुलर बीमारियां ठीक होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details