इंदौर। आईआईटी इंदौर एक के बाद एक सफलता के नए आयाम प्राप्त कर रहा है. यहां शोध के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जिसके चलते आईआईटी इंदौर की टीम लगातार सफलता हासिल कर रही है. आईटी इंदौर के नाम एक नया पेटेंट हासिल हुआ है, इस पेटेंट को मिलाकर अब तक कुल 11 पेटेंट आईटी इंदौर के नाम हो चुके हैं. वर्तमान प्रकृति करण अल्ट्रा लो पावर एप्लीकेशन के लिए एनालॉग आर एफ प्रदर्शन में सुधार के लिए डबल गेट चैनल फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर के लिए एक पार्श्व असममित चैनल एलएसी डोंपिंग प्रोफाइल प्रदान करता है. प्रस्तावित तकनीक स्मार्ट इंडिया बनाने के लिए एप्लीकेशन के लिए अगली पीढ़ी के एकीकृत सर्किट के विकास के लिए औद्योगिक और शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र में फायदेमंद होगी
आईआईटी इंदौर अब तक दाखिल कर चुका है 80 पेटेंट
आईआईटी इंदौर द्वारा लगातार विभिन्न शोध कार्य किए जा रहे हैं. भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा दिए गए नए पेटेंट के बाद अब आईआईटी के नाम अब तक 11 पेटेंट हो चुके हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में शोध कार्य के चलते अब तक 80 पेटेंट दाखिल किए गए हैं. जिनमें अन्य कई पेटेंट आईआईटी इंदौर के नाम पर होने की उम्मीद जताई जा रही है.