इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इंदौर ने टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी डबलिन (टीयू डबलिन) के साथ करार किया है. समझौता ज्ञापन पर आईआईएम इंदौर (IIM Indore) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Prof. Himanshu Rai) और टीयू डबलिन के प्रेसिडेंट प्रो. डेविड फिट्ज पैट्रिक (Prof. David Fitz Patrick) ने हस्ताक्षर किए हैं. इस एमओयू का उद्देश्य आपसी हित के शैक्षणिक क्षेत्रों में संयुक्त गतिविधियों का विकास करना है. बता दें कि IIM इंदौर का उद्देश्य अपने स्टूडेंट्स को रिलेवेंट सब्जेक्ट, फैकल्टी और स्टाफ को सीखने और विकास के अवसर देना हैं.
दोनों संस्थान के शिक्षक और छात्रों को मिलेगा फायदा:आईआईएम (Indian Institute Of Management) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Pro Himanshu Rai) ने MOU (Memorandum of Understanding) को लेकर कहा कि ''आयरलैंड के पहले तकनीकी विश्वविद्यालय टीयू डबलिन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके खुशी हो रही है. यह IIM Indore TU Dublin MOU दोनों शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए मूल्यवान होगा. इनमें व्याख्यान आयोजित करना संगोष्ठी आयोजित करना अकादमिक सामग्री का आदान-प्रदान करना और वैश्विक दर्शकों के लिए अध्ययन और ऑनलाइन सीखने के कार्यक्रमों को विकसित और वितरित करना शामिल होगा''.