इंदौर।भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम इंदौर मैं एशिया विश्वविद्यालय ताइवान के साथ एक एमओयू किया है. इंदौर द्वारा अब तक विभिन्न देशों के कहीं शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू किए जा चुके हैं, मुख्य तौर पर विश्व स्तरीय शिक्षा और पाठ्यक्रमों को छात्रों को उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए कई एमओयू किए गए हैं वहीं अब एशिया विश्वविद्यालय ताइवान के साथ एक एमओयू किया गया है. एमओयू आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय और एशिया विश्वविद्यालय ताइवान के प्रेसिडेंट प्रोफेसर जेफरी जे पी त्साई द्वारा किया गया.
अनुसंधान और शैक्षिक डाटा के आदान-प्रदान में होगा सहायक:आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा कि, "यह एमओयू छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान और शैक्षिक और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले अनुसंधान और शैक्षिक डाटा के आदान-प्रदान के लिए सहायक सिद्ध होगा. हम स्कॉलर्स और छात्रों को व्याख्यानों सम्मेलनों संगोष्ठी और कार्यशालाओं जैसी अकादमिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए उत्सुक हैं."