इंदौर।तीन तलाक को लेकर कानून बनने के बाद से ही तीन तलाक से संबंधित मामले लागातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से (TRIPLE TALAQ CASES IN INDORE) सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत की. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के पति, सास-ससुर सहित अन्य के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
चंदननगर पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज याचना और तीन तलाक का मामला दर्ज किया है. फरियादी ने शिकायत की थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले पति अहमद हुसैन जेड अनवर, देवर नईम सिद्धकी और सास, महिला को लगातार दहेज और अलग-अलग तरह से परेशान कर रहे हैं. पिछले दिनों पति सास-ससुर व अन्य ने दहेज के रूप में लाखों रुपए की मांग की. पीड़िता ने जब देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज
यहां तक की महिला के पति ने तीन तलाक देकर उसे छोड़ भी दिया. जिसके बाद उसकी शिकायत लेकर पीड़िता थाने पर पहुंची जहां उसने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सास-ससुर पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि, शादी के कुछ दिनों बाद ही पति व सास-ससुर के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाती थी और इसी दौरान एक दिन पति ने तीन बार तलाक कह कर उसे छोड़ दिया.
पहले भी सामने आ चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
इससे पहले भी इंदौर में तीन तलाक से संबंधित मामलों में सामने आए हैं. शहर के चंदन नगर ,सदर बाजार, खजराना में तीन तलाक के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं जब भी पीड़िता तीन तलाक की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचती हैं तो पुलिस प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करती है और उसके बाद पूरे मामले की जांच करती है.